India vs Sri Lanka, 2nd day's match is over and in the 2nd day of 2nd test match team scored 312 runs. In today's match Murali Vijay was caught out by Perera on Rangna Herath's ball. After him Indian skipper Virat Kohli walks into the ground to do batting. Team India is playing quite good as in today's match both Murali Vijay and Cheteshwar Pujara scored century. Team India is leading in this match by 100 runs. Know all the updates of 2nd match's 2nd day in this video, watch now.
भारत बनाम श्रीलंका दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने बेहतर खेल दिखाते हुए 312 रन बनाए. दूसरे दिन का मैच बेहद खास रहा क्योंकि दूसरे दिन टीम इंडिया की ओर से मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने सेंचुरी जड़ी. हालांकि पूरे दिन का मैच ख़त्म होने तक मुरली विजय क्रीज़ पर टिके नहीं रह सके और उन्हें रंगना हेराथ की बॉल पर परेरा ने कैच आउट कर दिया. इस मैच में भारत ने 100 रन से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया दूसरे दिन के मैच में बेहतर स्थिति में नज़र आई और जिस तरह से टीम इंडिया खेल रही है, यकीनन वह बेहतर स्कोर की ओर बढ़ेगी. दूसरे दिन के मैच से जुड़ी तमाम अपडेट जानने के लिए देखें यह वीडियो.